कन्नौज (TV News India): आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बुधवार रात हादसे से दहल गया। जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस कन्नौज में पहिया फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50-60 लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि जयपुर में रहकर काम करने वाले बिहार के अलग-अलग जिलों के लोग घर लौट रहे थे। इनमें ज्यादातर दरभंगा, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के हैं। यात्रियों के मुताबिक तिर्वा के पास अचानक धमाका सा हुआ और बस पलट गई। नींद ले रहे मुसाफिरों में चीख-पुकार मच गई। बस के पलटने से यात्री फंस गए। जानकारी मिलते ही यूपीडा की गश्ती टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान चार लोगों की दबकर मौत हो चुकी थी। क्रेन से बस को सीधा किया गया। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, हालांकि अभी तक किसी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ये सीतामढ़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
POSTED by:-Ashish Jha