ठूठीबारी / महराजगंज (TV NEWS INDIA):-कोरोना संक्रमण से जहाँ पूरा विश्व संकट से जूझ रहा है वही लाकडाउन होने से कामगारों के खाने के लाले पड़ गए है कोरोना संकट से निपटने के लिए हुए लॉक डाउन ने दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी दुकानदारों की रोजी रोटी छिन ली है।वही उनके सामने उत्पन्न भोजन की समस्या के समाधान के लिए जिले के समाजसेवी संगठन आए हैं।शासन की अपील के बाद महराजगंज जनपद के अंतिम छोर पर बसे कस्बा ठूठीबारी स्थित ठूठीबारी विकास मंच ने पहल करते हुए ऐसे परिवारों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है, जो पैसे के आभाव में खाने के लिए कुछ भी नही है ।
ठूठीबारी विकास मंच के द्वारा ठूठीबारी कस्बा से सटे आस -पास के क्षेत्रों में भोजन सामग्री का पैकेट बनाकर घर तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की है। लाकडाउन होने से खास तौर से उस वर्ग के लिए पेट भरने का संकट आ गया है, जो रोज दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। रिक्शा-ठेला चालक, चाय-पान के छोटे दुकानदार, फेरी करने, फुटपाथ और रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले हजारों परिवारों के समक्ष आमदनी का कोई जरिया न होने से घर में चूल्हा जल पाना मुश्किल हो गया है।संस्था के अध्यक्ष आशुतोष ने बताया कि कोशिश रहेगी कि ज्यादा से लोगों तक भोजन पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि ग्रामसभा ठूठीबारी, रामनगर,किशुनपुर, भरवलिया में जहां भी भोजन की जरूरत हो बस मोबाइल नंबर 8400407080,7897739188 पर सूचित करें। संस्था के वाहन से भोजन पहुंचाया जाएगा।
ठूठीबारी से बजरंगी निगम की रिपोर्ट