रतनपुर डेस्क (TV NEWS INDIA) देश भर मे कोरोना वायरस जैसी माहमारी से बचने के लिए सरकार प्रतिदिन सख़्ती दिखा रही है वही एक तरफ थाना परसा मलिक क्षेत्र के सेखुवानी और थाना ठूठीबारी मे लोग सड़को व गलियों मे बेखौफ़ घूमते नजर आ रहे है जबकि दोनों जगहों मे थाना पास मे ही है ऐसे लोग समाज के दुश्मन है !
सूत्रों के मुताबिक जानकारी से ज़ब सभी जगहों की रिपोर्टिंग की गई तो पुलिस प्रशासन की लापरवाही दिखी कस्बो मे कोई गस्ती नहीं और चौराहों पे कोई तैनाती नहीं यहाँ के लोग कोरोना वायरस जैसे माहमारी को दावत दे रहे है इसका जिम्मेदार कौन?
रिपोर्ट सुनील शर्मा
महाराजगंज रतनपुर डेस्क