कुशीनगर TV NEWS INDIA (फेसबुक) पर उत्तेजक व भड़काऊ पोस्ट डालना युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुटी हुई है।
बीते दिनों हियुवा के ओमप्रकाश वर्मा द्वारा पुलिस को तहरीर देकर सोशल मीडिया (फेसबुक) पर उत्तेजक व भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोप कसया थाना क्षेत्र के नौशाद उर्फ बल्लू पुत्र अमानत निवासी नगर पालिका कुशीनगर के वार्ड 13 रामजानकी नगर, ग्राम धुरिया निवासी इरफान अहमद जाफरी पुत्र महमूद जाफरी व उनके परिवार के सदस्य व अली अहमद अंसारी उर्फ मुन्ना आंसारी पुत्र शसमसुद्दीन अंसारी ग्राम डीघवा खुर्द लगाया गया था। वर्मा ने पुलिस को दिए अपने तहरीर में कहा है कि उतेजक, भड़काऊ व तनाव पैदा करने वाले पोस्ट डाल रहे है। सरकार व प्रशासन के कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान को विफल करने में लगे हैं।
उक्त व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के को आड़े हाथों लिया है। इस मामले में पुलिस नेे अपराध संख्या 220/20 धारा 188, 270, 395 व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम, 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुटी है।
बृजबिहारी त्रिपाठी
व्यूरो कुशीनगर