महाराजगंज नौतनवा (TV NEWS INDIA) नगर पालिका नौतनवा की पूर्व अध्यक्ष नायला खान ने नगर के विभीन्न वार्डो में आम लोगो के बीच पहुचकर अपने दैनिक खर्चो में कटौती कर बचाये पैसों से मास्क व सेनेटाइजर ट्यूब क्रय करके तथा सोसल डिस्टेंस बनाते हुए वितरित कर लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया।
*श्रीमती खान* ने बताया कि “इस आधुनिक जीवन मे कोरोना वायरस जिस तेजी से अपना पाव पसार रहा है उसको देखते हुए हेड से टेल तक परिवार के प्रत्येक सदस्य को जागरूक होना पड़ेगा तभी यह वैश्विक वायरस हमसे दूर रह पाएगा।
इस अवसर पर राजेश ब्वाएड, वार्ड सभासद विशाल जायसवाल,अजीम खान,सुमित ब्वाएड,सादिक़ खान,अमित ब्वाएड आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट बृजेंद्र पांडेय (आकाश)
ब्यूरो चीफ महराजगंज
TV NEWS INDIA