यूपी:सीएम सिटी के बगल का जिला महराजगंज थाना कोठीभार अंतर्गत कटहरी बाजार में ताबड़तोड़ चोरी से दहशत का माहौल ब्याप्त हो चुका है,बताते चले कि थाना कोठीभार के कटहरी बाजार में करीब 6 माह में 5 बार चोरी की बारदात हो चुकी है पूर्व चोरी की घटनाओं में किसी भी घटना का खुलासा पुलिस आजतक नहीं कर पाई है । अकेले केवल कटहरी बाजार जो एक छोटा सा चौराहा है चौराहा और गांव की संख्या मिलाकर जहां की आबादी 1200 के करीब है इस छोटे से आबादी में 6 माह में 5 चोरी की वारदात होने व इसका खुलासा नहीं होने से लोगों में रोष व भय व्याप्त है । इन 6 महीने के भीतर सुरेश यादव किराना स्टोर ,शुशील शर्मा किराना स्टोर ,गणपति मोबाइल केयर,स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र व नया चोरी अच्छेलाल पटवा के घर हुई है जिसमे जेवर सहित लाखो रुपये की चोरी हुई है,सभी मामले कटहरी बाजार के ही है ।इन चोरी की घटनाओ में कई चोरी ऐसी है जो प्रकाशित ही नही है किसी तरह उच्चधिकारी के संज्ञान पर 3 चोरी के मुकदमे दर्ज तो कर लिया गया लेकिन बिबेचक द्वारा 2 चोरी की घटना को फर्जी बताते हुए एफ.आर. भी लगा दिया गया है इसका मतलब यह हुआ की पुलिस चोरी की घटना को फर्जी मानती है, चोरी की घटना पुलिस की नजर में फर्जी है??और पीड़ित झूठ बोल रहे हैं?साथ ही कुछ लोगों द्वारा कहा गया कि लाकडाउन समाप्त होते ही पुलिसअधीक्षक महराजगंज व आईजी गोरखपुर से मिलकर न्याय की मांग करेंगे।