*अतरौली/हरदोई। (TV NEWS INDIA)*
जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी हरदोई रविशंकर ,के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में बुधवार को आबकारी एवं अतरौली पुलिस टीम द्वारा थाना अतरौली के ग्राम औना तथा ढिकुन्नी में आकस्मि दबिश दी गई ।दबिश दौरान लगभग 60 लीटर कच्ची शराब तथा लगभग 1000 किलोग्राम लहन एवं 4 शराब की भट्टिया बरामद हुई। शराब एवं भट्टियो को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया। कुल 3 व्यक्तिओ के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग दर्ज कर दो व्यक्तिओ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र संडीला दिलीप वर्मा, हेड कांस्टेबल, राम प्रकाश जितेंद्र गुप्ता, विक्रम चौधरी तथा कांस्टेबल राजेश वर्मा तथा पंकज कुमार एवं अतरौली पुलिस टीम से उप निरीक्षक वरुण कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
*रिपोर्ट निशान्त शुक्ला*
*जिला संवाददाता*
*TV NEWS INDIA*
*हरदोई*