*माधौगंज /हरदोई 7 जून।(TV news india)*
उपेन्द्र श्रीवास्तव की कोशिश कोई भी भूखा ना रहे व ना सोए के उद्देश्य से आज शुक्लापुर भगत के मजरा हुमायूपुर में राहत सामग्री विभिन्न जगहों पर जाकर ज़रूरतमंद लोगों व महिलाओं को राशन सामग्री पैकेट देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। ज़रूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं।श्रीवास्तव ने कहा की ज़रूरतमंद हैं। जिनको 2 समय की रोटी मिलने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं। मैं बे सहारा लोगो को राहत पैकेट वितरण का काम कर रहा हूं और आगे लगातार करते रहेंगे।
इस मैके पर युवा समाजसेवी व पत्रकार राहुल गुप्ता ,रामविलाश श्रीवास्तव ,धर्मेन्द्र , पिंकू ,रामप्रताप ,उमेश आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट निशान्त शुक्ला
ब्यूरो चीफ हरदोई
TV NEWS INDIA