दिल्ली (TV News India) : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है। सुशांत के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, इसलिए उनकी मौत के असल कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है। टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े बहुत से लोगों के साथ-साथ सुशांत के फैंस भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इनका दावा है कि सुशांत की हत्या की गई है। हालांकि अब इस ओर आशा की एक किरण दिखाई दे रही है।
इस मामले में करीब एक महीने से सीबीआई जांच की मांग हो रही है। अब भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने सीबीआई जांच के लिए वकील नियुक्त किया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा, मैंने इशकरण को सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में संभावित सीबीआई जांच या पीआईएल या आपराधिक शिकायत के लिए प्रक्रिया शुरू करने हेतु कहा है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया है कि इशकरण सिंह भंडारी मामले की संभावित सीबीआई जांच या पीआईएल के लिए सभी डाटा एकत्र करेंगे।बता दें सुब्रमण्यम स्वामी के इस कदम की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।
Report : Ashutosh Singh