हरदोई: (TV news india)सीओ नागेश मिश्रा का इलाज के दौरान हुआ निधन। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था उपचार। हरदोई के हरियावां सर्किल के सीओ थे नागेश मिश्रा। 02 जुलाई को कोरोना की जांच के लिए लिया गया सैंपल खो दिया था स्वस्थ्यकर्मियों ने। हालात बिगड़ने पर लखनऊ में दोबारा हुए टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना की पुष्टि हुई परिजनों ने उन्हें पहले लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया , किंतु हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के पीजीआई में एडमिट कराया गया जहां पर उनका एक्स-रे लिया जिसमें शरीर में बुरी तरीके से इंफेक्शन फैलने की बात सामने आई। आज सुबह प्रातः 7:00 नागेश मिश्रा जी का निधन हो गया ।स्वस्थ्यकर्मियों की लापरवाही के चलते एक कुशल प्रशासक मिलनसार एवं हंसमुख व्यक्तित्व वाले पुलिस अधिकारी को हरदोई वासियों ने खो दिया ।
रिपोर्ट निशान्त शुक्ला। जिला संवाददाता हरदोई। TV news india