होम आईसोलेशन पालन को तोड़कर बाहर घूमने वाला वालों पर कोरोना महामारी के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुए एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा :-पुलकित खरे
हरदोई:- (TV news india) कलेक्ट्रेट सभागार कोविड-19 के बाढ़ दे संक्रमण की रोकथाम के
संबंध में आउट आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित नगर मजिस्ट्रेट सीएमओ सीएमएस व
अन्य चिकित्सा अधिकारियों से कहा की कोरोना कि बढ़ते प्रसार को रोकने में का ट्रेक्ट ट्रेसिंग की भूमिका अति महत्वपूर्ण है और
कांट्रैक्ट ट्रेसिंग के दौरान कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के लोगों के साथ उस मोहल्ले एवं
गांव के दुकानदार प्रेस करने वाले अब एवं कंटेनमेंट जोन में आने वाले समस्त घरों के प्रत्येक व्यक्ति का करो ना टेस्ट कराया जाए
रिपोर्ट निशान्त शुक्ला
जिला संवाददाता हरदोई
TV news india