बृजमनगंज/महराजगंज(TV NEWS INDIA)।
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे में तीन ब्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के सहयोग से किया गया सील।
बताते चलें कि ग्राम सभा हाता बेला हरैया के धानी रोड मार्ग पर स्थित मां और बेटे की कोरोना पाजिटिव की जानकारी मिलने पर कस्बे के लोगों मे दहशत का माहौल बना।उक्त जानकारी मीडिया को देते हुए जनप्रतिनिधियों ने बताया कि 108 नंबर के एम्बुलेंस द्वारा दोनों लोगों को कोविड19 हास्पिटल पुरैना भेजा गया।

साथ ही ग्राम शाहाबाद थाना रोड पर एक लडका कोरोना पाजिटिव निकला उस एरिया को भी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के सहयोग से सील कर दिया गया है।इस दौरान ग्राम प्रधान दिनेश कुमार प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, भाजपा नेता राकेश जायसवाल,भावी प्रधान प्रत्याशी रोहन चौधरी,श्रवण गिरी,कांस्टेबल पीयूष मौजूद रहे।

TV NEWS INDIA
जिला विशेष संवाददाता
गौरव जायसवाल