वाल्मीकिनगर- भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर 77 वीं नारायणी गंड की महाआरती की गई। स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के निदेशक डी. आनंद , एम . डी एवं समाजसेवी संगीत आनंद, थारू कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान के सचिव होम लाल प्रसाद, चंपापुर गनौली के पंचायत प्रतिनिधि चंदन सिंह , थरुहट के कैमरामैन शुभम नीरज, अभिषेक पांडे, निरंजन सिंह एवं नायिका कुमारी संगीता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन सांकेतिक रूप से किया गया। अभिनेता श्री आनंद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा के निमित्त यह आयोजन किया जाता है। समाजसेवी श्री संगीत ने कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति नदियों के किनारे ही विकसित हुई है। नदियां जीवनदायिनी है। होम लाल प्रसाद ने कहा कि 6 नवंबर 2014 से हर महीने की पूर्णिमा तिथि को इस महाआरती कार्यक्रम का आयोजन जारी है। जिसके माध्यम से नवोदित कलाकारों को भी आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। कोरोना काल के चलते मंचीय कार्यक्रम स्थगित है। बगैर साज बाज के भी गायिका चांदनी कुमारी, भाग्यश्री कुमारी और कुमारी संगीता ने समवेत स्वर में देवी पचरा प्रस्तुत करके अपनी आस्था को व्यक्त किया। श्री डी. आनंद ने कहा कि जागरूकता ही बचाव है। सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकारी निर्देशों का पालन करके ही हम कोरोना को हरा सकते हैं। वाल्मीकिनगर के माननीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह द्वारा स्वरांजलि सेवा संस्थान को सहयोग प्रदान करने एवं नवोदित कलाकारों को समय-समय पर सम्मानित करने हेतु स्थानीय विधायक की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान हैं। ऐसी विकट परिस्थिति में हम सभी भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं। भीड़ भाड़ में जाने से बचें। ज्यादा जरूरत पड़ने पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। उपस्थित सभी कलाकारों ने मास्क लगाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। सादे समारोह में नारायणी गंडकी महा आरती की गई।राजेश यादव एवं यादव जी डेयरी उद्योग के सौजन्य से महाप्रसाद का इंतजाम किया गया। पंडित अनिरुद्ध दूबे ने कथा पूजा एवं हवन द्वारा विश्व कल्याण की कामना की। इस मौके पर कन्हैया पांडे, भोला कुमार, स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजली आनंद ,भोला कुमार ,अनमोल कुमार, आस्था कुमारी , के साथ-साथ वर्चुअल माध्यम से कोटि होम आश्रम नेपाल के पीठाधीश गुरु वशिष्ट जी महाराज, अश्वमेध पीठाधीश्वर उपेंद्र पाराशर जी महाराज, मां सप्त चंडी ट्रस्ट के अध्यक्ष बालकदास दास बाबा जी महाराज, मोतीलाल ढकाल, भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता ,व्याख्याता आशुतोष मिश्रा, थरुहट के गायक कार्तिक कुमार काजी, पंचायत समिति सदस्य विनोद मद्धेशिया, शंकर वाटिका के स्वास्थ्य कर्मी धर्मेंद्र गुप्ता, शिक्षाविद राधेश्याम पांडे, बिरहा गायक श्यामदेव साहनी, विकास विजेता, अजय भक्त, समाजसेवी नवरत्न प्रसाद, गायक अभिषेक आनंद, गायक महबूब आलम,एवम् सुरांगण संगीत के प्रभात रंजन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 51 कुंडिय महा आरती दीपों से कोविड-19 के खात्मे की कामना की गई । प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।