महराजगंज।
ठूठीबारी कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में दिन शुक्रवार की सुबह महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती उमा सिंह ने विद्यालय में नामांकित बच्चो को निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरित किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए कटिबद्ध है और शासन की मंशानुरूप छात्र- छात्राओं को शिक्षा के बेहतर अवसर दिलाने में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है।साथ ही बच्चों को यूनिफॉर्म पहन कर विद्यालय आने की सलाह दी।यूनिफॉर्म पाकर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य मदन गोपाल गुप्त,प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह, सहायक अध्यापक ममता गुप्ता, शिक्षा मित्र सुनीता पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।