(TV NEWS INDIA)महराजगंज : महराजगंज जिला के सोनौली क्षेत्र ग्राम हरदी डाली में मोबाइल नेटवर्किंग टावर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिससे इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे बॉर्डर क्षेत्र के कई गांव को मोबाइल नेटवर्किंग की सुविधा मिलेगी
जैसे हरदी डाली ,सुंडी, कोटिया, बरगदही, खनुवा
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि AIRTEL एयरटेल VODAFONE वोडाफोन की कंपनियां मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइड करेंगी जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल है इससे पहले टीवी न्यूज़ इंडिया की खबर में बताया गया था कि कैसे ग्रामीणों को मोबाइल नेटवर्क ना मिलने के कारण अपने गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर बात करने की सुविधा इंटरनेट की सुविधा मिलती थी
ग्रामीणों को सबसे ज्यादा असुविधा तो तब हुई जब लॉकडाउन लगा दी गई थी कोई ग्रामीण बात करने के लिए घर पे बाहर निकलता तो स्थानीय प्रशासन द्वारा बुरी तरीके से पिटाई का मामला सामने आता था आपको बता दें कि लाकडाउन की वजह से स्कूल कॉलेज ज्यादा ऑनलाइन क्लासेस ऑनलाइन पढ़ाई पर निर्भर है बड़ी बात है है कि बॉडर क्षेत्र में नेटवर्किंग की सुविधा मिलने से बॉर्डर क्षेत्र के लड़के ऑनलाइन क्लासेस इंटरनेट पर पढ़ाई कर सकेंगे
(TV NEWS INDIA)
रिपोर्ट शिवांशु मिश्रा
महराजगंज उत्तर प्रदेश