महाराजगंज। निचलौल विकासखंड के पैकौली कला ग्राम सभा में मनरेगा के तहत मजदूरों का लाखों रुपए फर्जी तरीके नाम मजदूर का और खाता संख्या तीसरे ब्यक्ति का प्रयोग कर बैंक खाता में भेजने का आरोप लगा है।
मनरेगा मजदूरी में इतनी बड़ी फर्जीवाड़ा का मामला प्रथम दृष्टिया सही पाए जाने के बाद उपायुक्त श्रम रोजगार महाराजगंज ने खंड विकास अधिकारी निचलौल को ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक सहित सम्मलित सभी कर्मचारियों पर फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कराने और सरकारी धन की रिकवरी का आदेश दिया है।जिसमे खण्ड विकासअधिकारी द्वारा केवल रिकवरी का आदेश दिया है।एफआईआर दर्ज नही कराई गई है।
बतादे कि ग्राम सभा ग्राम पैकौली कला में ग्राम प्रधान अरविंद कुमार मिश्रा ने ग्राम पंचायत अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को अपने प्रभाव में लेकर मनरेगा मजदूरी की धनराशि को धोखाधड़ी एवं जालसाजी करके कूट रचित तरीके से दूसरे के जॉब कार्ड नंबर पर अपना,अपनी पत्नी तथा सगे संबंधियों का बैंक खाता लगाकर फर्जी तौर पर भुगतान करा कर पैसा निकलवाते थे,जॉब कार्ड में तीसरे ब्यक्ति का खाता संख्या डालकर मजदूरी दिखाते हुए मजदूरी का भुगतान करा लिया करते थे।आपको बता दें कि करीब 7 माह पूर्व इस ग्राम पंचायत में मनरेगा मटेरियल के नाम पर लाखों की भुगतान बगैर कार्य कराए करा लिया गया था जिस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत अधिकारी समेत 9 लोग सस्पेंड किये गए थे व 6 लोगो की बर्खास्तगी भी इस ब्लाक में की जा चुकी है