TV NEWS INDIA महाराजगंज
विकास खण्ड नौतनवा अंतर्गत ग्राम सभा कुंसेरी उर्फ विशुनपुरा में फसल अवशेष जलाने पर संबंधित किसानों के खिलाफ धारा २७८ आईपीसी व १५ पर्यावरण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सूत्रों द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ कि उक्त प्रकरण विकास खण्ड नौतनवा के लोहसी ग्राम सभा से सटे कुनसेरी उर्फ बिशुनपुरा के अराजी नम्बर २६६४ के रकबा ०.१०५ हेक्टेयर एवं आराजी नंबर २६६३ के रकबा ०.०८१ हेक्टेयर भूमि में पराली जलाई गई थी जो बेचन पुत्र रामलखन निवासी परसौनी खुर्द एवं ध्रुव नरायन मद्धेशिया, प्रहलाद मद्धेशिया, उत्तम मद्धेशिया पुत्रगण विन्ध्यांचल की है जिस स्थानीय तहसीलदार नौतनवा अशोक गुप्ता ने उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ धारा २७८ आईपीसी व १५ पर्यावरण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।