(TV NEWS INDIA) महराजगंज :नौतनवा इण्टर कॉलेज के सामने राजेंदर नगर स्वर्गीय विजय बहादुर सिंह स्मृति कैनवस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष के बेटे प्रिंस पांडेय ने किया उनके साथ मे आलोक पांडेय, अभिषेक त्रिपाठी, आकाश मद्धेशिया ,राज जायसवाल आदि लोग भी मौजूद रहे ।।
आप को बता दे कि कोरोना महामारी के चलते क्रिकेट प्रेमी युवाओं को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश और नियमों का पालन करते हुए 27 December दिन रविवार से कैनवस बॉल क्रिकेट का उदघाटन किया गया है आयोजक मयंक श्रीवास्तव, रिसभ श्रीवास्तव, सतेंद्र सिंह,विशाल भारद्वाज के देख रेख में पहला मैच आर एन ग्रुप राजेन्द्र नगर और माँ भवानी सेकंड ठूठीचौरहाआ के बीच खेला गया।मैच में आर एन की टीम छह विकेट से मैच जीत हॉसिल कर प्रतियोगिता में अपना जगह बरकरार किये हुए है
(TV NEWS INDIA)
“हर ख़बर पर नगर”
रिपोर्ट शिवांशु मिश्रा
महराजगंज उत्तर प्रदेश