(TV NEWS INDIA)महराजगंज :नौतनवां सदर कोतवाल मनिष सिंह यादव ने समझा बुझा कर बिगड़े हुए माहौल को किया नियन्त्रित!
महाराजगंज आज दोपहर करीब 2:00 बजे जिला अस्पताल पर लाश के साथ आए हुए परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया, पता चला कि नौतनवा क्षेत्र के मुड़ेरहा में करीब 2 साल पहले अमृत का रंजना अग्रहरि की शादी हुई थी! अभी साल के दूसरे दिन 2 तारीख को शाम के 5:00 बजे नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई! मृतका के पिता एवं भाई का आरोप मृतका के पति भोलेनाथ अग्रहरि और परिवार के बाकी सदस्यों पर घरेलू हिंसा दहेज उत्पीड़न और हत्या का लगाया! परिजनों का कहना था कि नौतनवा पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है और आरोपियों को बचाने में लगी हुई है, और इसी असंतुष्टि के कारण परिजन मौके पर तुरंत सदर कोतवाली इंस्पेक्टर मनीष सिंह यादव पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया! और बताया कि आरोपियों के खिलाफ नौतनवा थाने में धारा 498 ए, घरेलू हिंसा, क्रूरता और दहेज हत्या का मामला पंजीकृत कर लिया गया है, इस बात को समझाने बुझाने पर परिजन मृतक की लाश लेकर अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव को रवाना हुए !
(TV NEWS INDIA) हर ख़बर पर नजर
रिपोर्ट शिवांशु मिश्रा
महराजगंज उत्तर प्रदेश