(TV NEWS INDIA)महराजगज:-सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर के तत्वावधान में 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी के क्षेत्र अधिकार ग्राम पंचायत हरदीडाली, में 08 सोलार स्ट्रीट लाइट का वितरण व स्थापित किया गया-
*(1)* हरिजन बस्ती खनुवा-01
*(2)* कैथवलिया – 01
*(3)* बाज़ार डिब्बुआ- 01
*(4)* पुरार टोला – 01
*(5)* पिपराहा मंदिर – 01
*(6)* कथिया मंदिर -01
*(7)* सुंडी गांव – 01
*(8)* भरवा टोला -01
श्री बरजीत सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट 66वीं वाहिनी एस.एस.बी, के द्वारा सोलार स्ट्रीट लाइट का ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किया गया ।
इस सोलार स्ट्रीट लाइट का वितरण करने का उद्देश्य भारत-नेपाल सीमा के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले भारतीय नागरिकों अंधेरे से मुक्ति दिलाने तथा उनके दिलों में सुरक्षा की भावनाओं पैदा करना था।
श्री बरजीत सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट 66वीं वाहिनी एस.एस.बी. ने इस अभियान के दौरान एस.एस.बी की कार्यप्रणाली तथा नागरिक कल्याण कार्यक्रम की महत्ता के बारे में विस्तार पूर्वक ग्रामीण जनता को बताया बर्ष 2018 से अभी तक वाहिनी के द्वारा की गई उपलोवधियां के वारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया गया।
इस कार्यक्रम के द्वारान श्री मनमीत सिंह आज़ाद, सहायक कमान्डेंट, उप निरीक्षक गगन सिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप रॉय, मुख्य आरोक्षी-बलविंदर, राकेश कुमार, किशन कुमार (ग्रामप्रधान), राम रक्षक पांडेय, मोहन थप्पा, राम जखन गुप्ता के साथ अमर बहादुर शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय एवं भारी मात्रा में ग्रामीण जनता महजूद रहे।
(TV NEWS INDIA)हर ख़बर पर नजर
रिपोर्ट शिवांशु मिश्रा
महराजगंज उत्तर प्रदेश