(TV NEWS INDIA) महराजगंज नौतनवां :स्व० फगुराम वा सेठचन्द जायसवाल कैनवास बाल दुक्की राउंड क्रिकेट प्रतियोगिता आज से प्रारम्भ हो गया है
आज का उद्घाटन मैच माँ भवानी क्रिकेट क्लब वा गोरख बॉयज के बीच खेला गया मैच उद्घाटन के लिए महराजगंज हिन्दू युवा वाहिनि जिलाध्यक्ष के बेटे प्रिंस पांडे ने को आमंत्रित किया गया था जिनके साथ आलोक पांडेय, विशाल गुरुंग ,सनी पांडेय,राज जैसवाल आदि लोग भी मौजूद रहे। जिसमें भवानी क्रिकेट क्लब ने अच्छी प्रदर्शन से मैच जीत लिया जिसके मैन ऑफ द मैच पवन जयसवाल हुए
तो वही दूसरे मैच का उद्घाटन करने के भाई आदर्श नगर नौतनवां वार्ड नं 14 युवा सभासद के प्रत्याशी नितेश मिश्रा को आमंत्रित किया गया था जिनके साथ रिंकू दुबे , बिरजु मद्धेशिया , मोनू दुबे आदि लोग मौजूद रहे
दूसरा मैच नौतनवां क्रिकेट कलब व महादेव क्रिकेट कलब के बीच खेला गया दूसरे मैच में नौतनवा क्रिकेट कलब ने जीत हासिल करते हुए प्रतियोगिता में अपना
जगह बरक़रार किये हुए है नौतनवां क्रिकेट कलब के मैन ऑफ द मैच सचिन हुए
स्व० फगुराम वा सेठचन्द जायसवाल कैनवास बाल दुक्की राउंड क्रिकेट प्रतियोगिता कोरोना काल को मद्दे नजर रखते हुए प्रतियोगिता का आयोजन अमनदीप ,किशन गुरुजी गौतम जायसवाल,अमित ,आकाश,
प्रशान्त,राज ,ऋषव ,संजय,आलोक गुप्ता गौरव,आदि लोगो के देख रेख में खेला जा रहा है
(TV NEWS INDIA) हर ख़बर पर नजर
रिपोर्ट शिवांशु मिश्रा
महराजगंज उत्तर प्रदेश