खेल जगत (TV NewsIndia): टी-20 क्रिकेट में धुआंधार पारी खेलने में माहिर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मलान पर इस बार IPL 2021 की नीलामी में फ्रेंचाइजियां करोड़ों रुपये लुटा सकती है. 33 साल के डेविड मलान जिस बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखते हुए उन पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली भी लग सकती है.
डेविड मलान बिक सकते है सबसे महंगे
ऐसा भी हो सकता है कि डेविड मलान इस बार की IPL नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन जाए. IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी की बात करें तो वे पैट कमिंस हैं. पिछले सीजन के आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को साढ़े 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं, दूसरे नंबर पर बेन स्टोक्स का नाम आता है, जिन्हें साढ़े 14 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.