राजनीति (TV News India): कोरोना महामारी से सफलतापूर्वक जूझने वाला भारत एक मजबूत, भरोसेमंद और जिम्मेदार पड़ोसी के रूप में भी स्थापित होने लगा है। कोरोना महामारी के प्रबंधन और चुनौतियों पर दक्षिण एशिया एवं हिंद महासागर के द्वीपीय देशों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी पहल की। उन्होंने महामारी के दौरान शुरू हुए सहयोग को आगे बढ़ाते हुए सभी देशों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को एकजुट बनाने की जरूरत बताई।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस महामारी ने हमें सहयोग और एकजुटता की भावना की महत्वपूर्ण सीख दी है। हम सभी को इसे बरकरार भी रखना चाहिए। दुनिया और पूरे क्षेत्र की उम्मीदें अब टीकों की तेज गति से उपलब्धता पर टिकी हुई हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन देशों के बीच सहयोग की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों ने इस क्षेत्र के जनसंख्या घनत्व को देखते हुए महामारी को लेकर तमाम आशंकाएं जताई थीं लेकिन खुलेपन और दृढ़ता की वजह से ही यह समूचा क्षेत्र पूरी दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर बनाए रखने में सफल हुआ है। अब सहयोग के लक्ष्यों को और आगे बढ़ाने की दरकार है।