मथुरा के बरसाना लाडली जी मन्दिर पर आज लड्डुओं की बरसात हुई जी हाँ सुनने अजीब लग रहा होगा लेकिन हम बात कर रहे हैं राधा की नगरी बरसाना की जहाँ की लठ्ठामार होली तो जग जाहिर है ही लेकिन लठ्ठामार होली से ठीक एक दिन पहले होती है बरसाना में लड्डुओं की बरसात, आज बरसाना के लाडली जी के मन्दिर से कल लठ्ठामार होली खेलने का निमंत्रण नंदमहल नंदगाँव भेजा गया और नंन्दगाँव से श्रीकृष्ण द्वारा निमंत्रण की स्वीकृति लेकर पांडा बरसाना राधारानी मन्दिर आता है
जिसका स्वागत राधारानी मन्दिर में किया जाता है उसकी झोली लड्डुओं से भर दी जाती है, वह इतना खुश होता है कि वह खुशी खुशी अपने लड्डुओं को लुटाने लगता है कल बरसाना की गोपियां श्रीकृष्ण के साथ उनके सखाओं का प्रेमपगी लाठियों से स्वागत करेंगी , जिसको देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु बरसाना की इस अनोखी लठ्ठामार होली को देखने के लिए बरसाना आते हैं!