बॉलीवुड (TV News India): कंगना रणौत का इस साल जन्मदिन बेहद खास रहा। जन्मदिन से एक दिन पहले उन्हें उनकी फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का एलान किया गया। इसके साथ ही उनके जन्मदिन 23 मार्च को उनकी फिल्म थलायवी का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर कंगना ने एक बार फिर से बेबाक तरीके से सभी सवालों के जवाब दिए।कंगना ने यहां किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा किसकी ओर था यह सबको पता था। कंगना कहती हैं कि ‘बहुत सारी चीजें मेरी जिंदगी में हो रही थीं लेकिन ये मेरा वाकई में मानना है, आप हमारे इतिहास में देख लीजिए। जो भी एक नारी का अपमान करता है उसका पतन निर्धारित है। इतिहास साक्षी है। रावण ने सीता का अपमान किया। कौरवों ने द्रौपदी का अपमान किया। मैं उन देवियों के करीब भी नहीं हूं लेकिन मैं एक महिला हूं।’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंगना अपने अभिनय के सफर पर बात करते हुए भावुक भी हो गईं। उन्होंने कहा कि ‘मैं अपने जीवन में कभी किसी ऐसे शख्स से नहीं मिली जिसने मुझे मेरे हुनर पर शर्मिंदा महसूस नहीं कराया हो। मैं, कभी इतना भावुक नहीं होती हूं, लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि वो (निर्देशक विजय) एक ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने मुझे मेरे टैलेंट के बारे में अच्छा महसूस कराया।‘