देश/विदेश (टीवी न्यूज़ इंडिया)- जम्मू-कश्मीर में बुधवार को ईद के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन के बीच पुलवामा में आतंकियों ने फायरिंग कर एक महिला की जान ले ली वहीं एक बच्चा घायल हुआ है। महिला की पहचान नगीना के रूप में है जो काकापोरा के नर्बल गांव की रहने वाली है।पुलिस के अनुसार बुधवार को आतंकियों ने फायरिंग कर दी जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फायरिंग में एक बच्चा भी घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि ईद के दौरान आतंकी महिला के घर में जबरदस्ती घुस आए और फायरिंग कर दी जिसमें महिला की मौत हो चुकी है। बता दें कि आतंकियों की फायरिंग में मारी गई महिला के पति की भी 2017 में आतंकियों ने इसी तरह हत्या कर दी थी। घटना के बाद से पुलिस ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
****लखनऊ ब्यूरो****