बॉलीवुड (TV News India): दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने पिछले दिनों अपने बॉलीवुड छोड़ने के फैसले से सबको चौंका दिया था। 30 जून को जायरा ने सोशल मीडिया पर ये ऐलान किया था कि वह बॉलीवुड छोड़ रही हैं क्योंकि इससे उनके धर्म में दखलअंदाजी हो रही है। जायरा को इस तर्क की वजह से काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच जायरा के इस फैसले पर कंगना रनोट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कंगना ने कहा-धर्म सशक्त बनाता है: अपनी अपकमिंग फिल्म जजमेंटल है क्या के गाने वखरा की लॉन्चिंग पर कंगना से जब मीडिया ने जायरा के फैसले पर उनकी राय जाननी चाही तो कंगना ने कहा- मेरे ख्याल से किसी भी धर्म को आपको सशक्त बनाना चाहिए। आपकी जिंदगी को पूरा करना चाहिए और अगर आपको लगता है कि आपकी जिंदगी पहले से ही पूरी है (सफल है), तो आपके आसपास और भी बहुत सारे काम हैं। अपने परिवार और दोस्तों की मदद करें। कावेरी सूख रही है। यहां बहुत कुछ है करने को। इसलिए काम करें और कोशिश करें और अपने आसपास के माहौल को पूरा करें। किसी भी धर्म की जरूरी मूलभूत आवश्यकता आपको सशक्त बनाना है, न कि आपको अलग करना।
Posted By: Priyamvada M