लाइफस्टाइल (TV News India): पेट्स हमेशा ही घर के सदस्य की तरह होते हैं। जिनके घरों में पालतू जानवर होते हैं उन्हें अपने साथ-साथ उनका भी ख्याल रखना पड़ता है। बारिश में जिस तरह इंसानों को इंफेक्शन और बीमारियों का खतरा रहता है, ठीक वैसे ही जानवरों को भी रहता है।डॉ. योगेश आर्य बता रहे हैं बारिश में पेट्स का किस तरह से ख्याल रखें…
- पालतू जानवरों के बारिश में भीग जाने पर उसे अधिक समय तक गीला न रहने दें।
- लगातार बारिश हो तो बाहर ले जाने की बजाय घर के अंदर ही कोई एक्टिविटी करवा लें।
- फाइबर युक्त संतुलित खाना व साफ पानी दें। पाचन संबंधित समस्या होने पर पानी को उबालकर ठंडा करके दें। खाने-पीने के बर्तन रोज साफ करें।
- बाहर घूमने जाए तो घर लाने के बाद उसके पैर साफ करें।
- अच्छे एन्टी-फंगल शैम्पू से नहलाएं।
- उनका बिस्तर साफ और सूखा रखें। जब भी तेज धूप निकले उस दिन बिस्तर धूप में डालें।
- बारिश के मौसम में पेट्स बिजली कड़कने से डरते हों तो ऐसी जगह पर बिस्तर लगाएं जहां वो सुरक्षित महसूस करता हो।
- यदि कोई टीकाकरण बकाया हो तो जल्द ही करवा लें।
- लम्बे बालों वाले पालतू का विशेष ध्यान देते हुए समय पर ग्रूमिंग करें। पैरों के नाखून समय पर काटें। कान को चैक करें कि कहीं कोई संक्रमण तो नहीं हो गया है।
- जांच करते रहें कि कहीं कोई त्वचा संबंधित संक्रमण जैसे खुजली, फंगल अथवा बैक्टीरियल इंफेक्शन तो नहीं हो गया है। सर्दी-खांसी हो जाने पर पशु चिकित्सक से उपचार करवाएं।