बिहार (TV News India):समस्तीपुर पुलिस के अभी बुरे दिन चल रहे। अभी शपथ पत्र मामले से मुक्ति मिली नहीं कि एक दारोगा के शराब पीने और छेड़खानी का प्रकरण सामने आ गया।
जिला अंतर्गत दलसिंहसराय अनुमंडल के घटहो ओपी में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर वेदानंद चौधरी को नशे में एक बच्ची के साथ छेड़खानी मामले में गिरफ्तार कर लिया गयाl
यह घटना गुरुवार की है।
घटहो ओपी में सिपाही और पुलिस पदाधिकारी के लिए खाना बनाने के लिए अपनी मां के साथ आई बच्ची के साथ दारोगा ने छेड़खानी की। पीडि़ता की मां ने न्याय की गुहार लगाते हुए थाने में आवेदन दिया। इसके आधार पर प्रथमिकी दर्ज कर आरोपित दारोगा की दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई। जिसमें चिकित्सक ने दारोगा के शराब पीने की पुष्टि की। इसके बाद आरोपित दारोगा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। उसने चार अक्टूबर को ही घटहो ओपी में ज्वाइन किया था। इससे पहले समस्तीपुर लाइन में तैनात था।
POSTED by:-Ashish Jha