बोर्ड एग्जाम : 2020 (TV News India) : उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होने वाली है. अब इसको लेकर टाइन टेबल जारी कर दिया गया है. आप साल 2020 में होने वाले इस परीक्षा का टाइम टेबल upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं. बता दें कि अगले साल 18 फरवरी से शुरू होने वाली इस परीक्षा में कुल 55 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 मार्च को खत्म होंगी.
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए टाइम टेबल को देखें तो पता चलता है कि 12वीं कक्षा के बच्चों का पहला पेपर हिन्दी का होगा. पिछले साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी को शुरू हुई थीं. हाईस्कूल की परीक्षाएं 14 कार्य दिवसों में और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 कार्य दिवसों में समाप्त हुई थीं.
इस बार परीक्षाएं देर से होने की वजह हो सकता है कि पिछली बार के ठंड को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया हो.
POSTED by:-Ashish Jha