🕒 Updated: 13 Dec 2025 06:03 AM
📅 Created: 10 Apr 2025 02:37 AM
(टीवी न्यूज इंडिया) : गाज़ियाबाद के लोनी में एक मां ने गुस्से में अपनी 11 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. बेटी मौसी के घर जाने की जिद कर रही थी. महिला मानसिक बीमारी का इलाज करवा रही थी. घटना के समय घर में मां-बेटी ही थीं. पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में लिया है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
गाजियाबाद के लोनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मां ने गुस्से में अपनी 11 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला उज़मा (40) मानसिक बीमारी का इलाज करवा रही है.
पुलिस ने बताया कि उज़मा की बेटी आलिया अपनी मौसी के घर जाने की जिद कर रही थी. लेकिन उज़मा ने उसे मना कर दिया, बावजूद इसके आलिया नहीं मानी और गुस्से में उज़मा ने उसे पीटना शुरू कर दिया.